भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प बहनों की गरीबी दूर कर उन्हें आगे बढ़ाकर लखपति क्लब में शामिल करना है। सरकार आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूहों की बहनों को रोजगारोन्मुखी कार्यों से जोड़ने और आय बढ़ाने के लिये आंदोलन का रूप देगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में बेटियों के कल्याण और सम्मान के लिए राज्य सरकार की कई योजनाओं के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। हाल ही में शुरू हुई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों के जीवन में बदलाव लाएगी, वे सम्मान के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को डिंडोरी जिले के रजत जयंती समारोह एवं महिला सम्मेलन को राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में संबोधित कर रहे थे। जिले की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि-पूजन कर विकास की अनेक सौगातें दी।
डिंडोरी के लोग काबिले तारीफ हैं, यहां बेटों से ज्यादा बेटियां हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिंडोरी की जनता काबिले तारीफ है। जिले में बेटों से ज्यादा बेटियों का जन्म होता है। यह कोई मामूली बात नहीं है। यहां 1000 पुत्रों के अनुपात में पुत्रियों की संख्या 1104 है। डिंडोरी जिला मां बहनों का सम्मान करना जानता है। यहां बहनें प्रगतिशील हैं, कोदो-कुटकी जैसे मोटे अनाज के उन्नत बीजों के संरक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होंने डिंडोरी की काफी कृषि भूमि को रासायनिक खाद के प्रयोग से बचाकर भूमि की उर्वरता को बनाए रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। राज्य सरकार राज्य में कृषि के सुधार और विकास के लिए किसान बहनों के साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में माताओं, बहनों और बेटियों को पूरा सम्मान दिया है। राज्य सरकार ने वर्ष 2003 से बेटियों को बचाने और उनकी संख्या बढ़ाने के प्रयास शुरू किए थे।
यह भी पढ़ें-पेंशन घोटाले में बढ़ीं पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें, हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मध्यप्रदेश में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गरीब बहनों के लिए जीवन बदलने वाली योजना है। इसमें 10 जून से राज्य सरकार द्वारा बहन के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये जमा कराये जायेंगे। डिंडोरी जिले की एक लाख 23 हजार बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। बहनें मजबूर नहीं होंगी, मजबूत बनेंगी। उन्होंने कहा कि गरीब बहनें आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार से अपनी गरीबी दूर कर लखपति क्लब से जुड़ें।
विभिन्न रोजगारोन्मुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से बहनों की आय बढ़ाने के कार्य को राज्य सरकार एक आंदोलन का रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के हर घर में नल से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि बांध बनाकर सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जनप्रतिनिधियों से सहमति बनाकर कार्ययोजना बनाई जाए और कृषि भूमि जलमग्न न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम को राज्यपाल पटेल और केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। मेहमानों का पारंपरिक पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिले की जेईई स्पेशल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट व डिक्शनरी भेंट कर बधाई दी गई। प्रारंभ में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर कन्या शिशु का अवलोकन एवं पूजन किया। जिले की बहनों ने मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना योजना के लिए धन्यवाद दिया और राखी भेंट की। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बहनें और नागरिक उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)