Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकुलदीप राठौर ने किया जेपी नड्डा पर पलटवार, बोले- देशभक्ति का पाठ...

कुलदीप राठौर ने किया जेपी नड्डा पर पलटवार, बोले- देशभक्ति का पाठ न सिखाएं

 

शिमलाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी को टूल किट कहने पर कांग्रेस भड़क गई है और उन्हें देशभक्ति का पाठ ना सिखाने की हिदायत दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है और देश की एकता अखंडता के लिए गांधी परिवार ने बलिदान दिए हैं और प्राण तक न्यौछावर कर दिए हैं।

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा कि वह बताएं भाजपा के किस नेता ने आजादी से पहले और बाद में देश के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते राहुल गाँधी को संसद में बोलने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है। जिस तरह से कांग्रेस लगातर अडानी की जांच की मांग रही है, उसके चलते भाजपा सरकार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एसबीआई व एलआईसी पर दबाव बना कर अडानी की मदद की जा रही है। इसको लेकर संसद में विपक्ष जेपीसी गठन की मांग कर रहा है, लेकिन सत्तापक्ष संसद में सुनियोजित तरीके से हंगामा कर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। राहुल गाँधी को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, उन्हें इसलिए रोका जा रहा ताकि सच्चाई बयां ना कर सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें