मुंबईः अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने फिल्ममेकर करण जौहर पर एक बार फिर से निशाना साधा है। इतना ही नहीं केआरके ने तो करण जोहर को दिमागी रुप से बीमार तक कह दिया है।
Oh My GOD, this is not even murder mystery. Karan Johar has taken it to another level of Chu***pa. Karan has proved to The world that he is mentally disturbed after disaster result of #Brahmastra! Because only someone mental can make such a waste of time crap Ghatiya film. 0*! https://t.co/RNGsvFUtOZ
— KRK (@kamaalrkhan) December 15, 2022
केआरके ने करण जौहर निर्मित फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का रिव्यू करते हुए ट्वीट किया-इस कहानी पर आपने कितनी फिल्में, सीरियल और वेबसीरीज देखी हैं? की एक मर्डर हो गया है और आठ-दस लोगों में से किसी एक ने किया है। किलर क्लाइमेक्स में पकड़ा जाएगा। यह गोविंदा नाम मेरा की कहानी है! अब आप समझ सकते हैं कि करण जौहर कितने अच्छे फिल्ममेकर हैं! केआरके यहीं नहीं रुके।
ये भी पढ़ें..किंग खान शाहरूख ने महानायक अमिताभ बच्चन के छुए पैर, वीडियो…
उन्होंने विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को जीरो रेटिंग देते हुए अपनी इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- हे भगवान, यह मर्डर मिस्ट्री भी नहीं है। करण जौहर इसे दूसरे स्तर पर ले गए हैं। ब्रह्मास्त्र जैसी डिजास्टर देने के बाद करण ने दुनिया को साबित कर दिया है कि वह मानसिक रुप से बीमार हैं क्योंकि कोई अस्थिर व्यक्ति ही इस तरह की समय की बर्बादी वाली घटिया फिल्म बना सकता है। 0’! केआरके के ये ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी केआरके के इन ट्वीट्स पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)