खेल Featured टॉप न्यूज़

IPL के बीच Kieron Pollard ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, किया भावुक पोस्ट

मुंबईः वेस्टइंडीज के हरफनमौला और सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) ने बुधवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उनके 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया है। पोलार्ड ने खुद इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर कहा, "काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैं 10 साल का था तब से वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था और मुझे दोनों टी20 में 15 से अधिक वर्षो तक वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।"

ये भी पढ़ें..IPL 2022 : एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से रौंदा, वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

वहीं पोलार्ड (kieron pollard) के अचानक लिए गए इस फैसले से सभी फैंस सन्न रह गए हैं। माा जा रहा कि सीमित ओवरों के इस कप्तान ने आईपीएल-2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया है। स्टार ऑलराउंडर आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि आगामी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड का संन्यास कितना भारी पड़ सकता है।

पोलार्ड (kieron pollard) ने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अप्रैल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अगले वर्ष ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया। हालांकि पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला।

शानदार रहा पोलार्ड का टी20 करियर

किरोन पोलार्ड के ओवर आल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 123 वनडे मैचों की 113 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2706 रन बनाए हैं, जबकि 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 83 पारियों में उन्होंने 6 अर्धशतक की मदद से 1569 रन जड़े। पोलार्ड ने करियर में कुल 587 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11509 रन बनाए हैं। पोलार्ड टी20 में 1 शतक और 56 अर्धशतक जड़ चुके हैं। पोलार्ड विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 वनडे और टी20 मैच तो खेले, लेकिन टेस्ट में डेब्यू तक नहीं कर सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)