मुंबईः बाॅलीवुड के ‘शेरशाह’ स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) हाल ही विवाह बंधन में बंध गये हैं। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिये। दोनों के विवाह के तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन के लुक में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे।
View this post on Instagram
शादी के बाद कपल मुंबई लौट आया है। सोशल मीडिया पर शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। दरअसल एयरपोर्ट पर कियारा और सिद्धार्थ को स्पाॅट किया गया। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में पिंक कलर की चूड़ियां पहने हुए कियारा नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही थीं और बेहद शरमा भी रही थी। न्यूली मैरिड कियारा आडवाणी ने ब्लैक कलर की टीशर्ट और मैचिंग पैंट पहना हुआ था। वहीं ब्लैक कलर के ही प्रिंटेड स्टाॅल पहने हुए थीं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है’ सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की…
वहीं उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी व्हाइड टीशर्ट, डेनिम और ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा था। कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए बेहद क्यूट लग रहे थे। मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा की तस्वीरें के जरिए उनके फैंस शादी की बधाईयां दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा का दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)