बिहार Featured

खेसारी लाल यादव ने चुनाव के लिए पवन सिंह को दी शुभकामनाएं, बोले-मेरे लिए रिश्ते मायने रखते हैं जाति नहीं

khesari-lal-yadav

पटना: पटना पहुंचे भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा घर यहीं है, इसलिए आया हूं, जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं। सभी को जीतना चाहिए और बिहार के विकास के लिए काम करना चाहिए, जीत या हार मायने नहीं रखती।

खेसारी लाल ने पवन सिंह को  शुभकामनाएं दी

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मेरी शुभकामनाएं पवन सिंह के साथ हैं। हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द संसद भवन में सिनेमा के लिए, शिक्षा के लिए, हमारी भाषा के लिए, लोगों के रोजगार के लिए आवाज उठाएं। जहां तक हम मदद कर सकते हैं हम उनके साथ हैं।'

उन्होंने कहा, ''लोगों की भलाई करने के लिए राजनीति में आना जरूरी नहीं है। आपकी विचारधारा अच्छी होनी चाहिए, आपके मन में सेवा की भावना होनी चाहिए। जहां तक मेरा सवाल है, मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।''

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय ही पीएम मोदी की पहचान

मेरे लिए रिश्ते मायने रखते है जाति नहीं-  खेसारी

उन्होंने आगे कहा, ''अगर पवन सिंह हमें चुनाव प्रचार के लिए बुलाएंगे तो हम जाएंगे। मेरे लिए जाति मायने नहीं रखती, नेता मायने नहीं रखता, रिश्ते मायने रखते हैं। बिहार का विकास शीर्ष पर है। बिहार की जनता ने हमें बनाया है। तेजस्वी जी को बनाया है। कलाकार और जनता, सबको जनता ने ही बनाया है।”

वहीं, बीजेपी के 400 पार के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा है। मेरा विषय है बिहार का विकास। अगर हम मिलकर बात नहीं करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि बिहार के विकास के लिए कोई बात करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)