खरगोन: कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा सोमवार को कसरावद तहसील के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर संधारित बोरों को देखकर कहा कि उपार्जन केंद्रों के कोड भी देखें। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर छाया, पानी और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अग्रिम कुमार, प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत जमरे, कृषि विभाग के प्रकाश ठाकुर, जनपद सीईओ मीना झा, डीएमओ श्वेता सिंह उपस्थित रहे।
कलेक्टर वर्मा ने गेहूं व चना उपार्जन के लिए बनाए गए पांच वेयरहाउसों का औचक निरीक्षण किया । इनमें कसरावद रोड़ स्थित सत्यम वेयर हाउस, मेनगांव के माधव वेयर हाउस एवं राधा वेयर हाउस, देवश्री वेयर हाउस कसरावद (चना उपार्जन) तथा गेहना वेयर हाउस सैलानी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गेहूं उपार्जन के लिए वेयरहाउस में बैनर फ्लैक्स, बारदानों की उपलब्धता एवं तौल कांटों को सत्यापन आदि का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें-मानहानि मामलाः राहुल गांधी को मिली जमानत, 13 अप्रैल को आगे की सुनवाई
कलेक्टर वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए बैनर फ्लैक्स व एफएआर गुणवत्ता के फ्लैक्स इंट्री पाइंट पर ही लगाई जाए। गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए इन केन्द्रों पर गेहूं की आवक नहीं हुई है, जबकि देवीश्री वेयर हाउस कसरावद में एक किसान से 51 क्विंटल की चना खरीदी की गई है। समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी सोमवार से ही प्रारंभ की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)