उत्तर प्रदेश Featured

लखनऊः तेज रफ्तार का कहर, केजीएमयू की डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत

लखनऊः राजधानी के आईआईएम रोड पर सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की डॉक्टर दीक्षांविता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डॉक्टर को ट्रॉमा सेंटर ले गई। जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर

दरअसल, डॉ. दीक्षांविता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रही थीं। उन्होंने केजीएमयू से ही बीडीएस की पढ़ाई की है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह डॉ. दीक्षांविता आईआईएम रोड स्थित अपने घर से केजीएमयू के लिए निकली थीं। वह स्कूटी से केजीएमयू जा रही थीं तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डॉ. दीक्षांविता को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। यह भी पढ़ेंः-विजय नायर आतिशी, भारद्वाज को करता था रिपोर्ट, सीएम केजरीवाल का ईडी को बयान डॉ. दीक्षांविता आनंद का जन्म 25 जून 1997 को हुआ था। छात्रा लखनऊ की रहने वाली थीं। पूरा केजीएमयू परिवार सदमे में है। कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने हादसे पर शोक जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)