spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकेशव मौर्य ने सपा-बसपा पर बोला हमला, कहा-15 वर्षों की अपेक्षा साढ़े...

केशव मौर्य ने सपा-बसपा पर बोला हमला, कहा-15 वर्षों की अपेक्षा साढ़े चार सालों में ज्यादा हुआ यूपी का विकास

लखीमपुर खीरीः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों में जितना विकास इन सरकारों ने नहीं किया उससे ज्यादा विकास भाजपा सरकार साढ़े चार वर्ष में कर चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह निश्चित है। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने रविवार को 165 योजनाओं का शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 115 करोड़ 71 लाख की सड़कों का मेरे द्वारा शिलान्यास किया गया है। इससे पूर्व भी 1576 सड़कों का लोकार्पण हो चुका है, जिसकी लागत 1159 करोड़ है।

उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने भ्रष्टाचार, भूमाफियाओं व गुंडों का सफाया किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ प्रदेश में आई थी और इसी पर काम करती है। हमारी सरकार ने गरीबों को छत दी। गांव-गांव में घर-घर शौचालय बनवाएं, किसानों के खातों में पैसा भिजवाया, किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने बताया कि जब हमने भू माफियाओं के यहां बुलडोजर चला तो अखिलेश यादव कहते हैं कि अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लो, इस पर हमारा कहना है कि वह अपना चुनाव चिन्ह एके-47 रख लें।

यह भी पढ़ें-सितम्बर में 99 फीसद हुई बारिश, अगले सप्ताह तक हो जाएगी…

समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सड़क के इतनी खराब थीं कि साइकिल से चलना भी मुश्किल था जबकि उनका चुनाव निशान ही साइकिल है, परन्तु भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों का निर्माण करवाया है। भाजपा को लखीमपुर वालों ने तीन बार जनाधार दिया है, हमने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम किया है। जबकि विपक्ष में कुछ का साथ कुछ का विकास होता है। हमारी पार्टी में बूथ अध्यक्ष प्रधानमंत्री बन सकता है, चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है, हमारी पार्टी कोई भेदभाव नहीं करती है जबकि और पार्टियों में भेदभाव जमकर होता है। नाराज किसानों के बाबत सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोई भी हमसे नाराज नहीं है अगर किसी को कोई पीड़ा है तो हम उस से सीधे संवाद करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें