उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा- राजनीति में न होता तो मंदिर निर्माण की मिलती जिम्मेदारी

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को राम लला और हनुमान जी के दर्शन करने के बाद कारसेवकपुरम पहुंचे और आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पुरूषोत्तम नारायण सिंह से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो आज राम मंदिर निर्माण में मुझे कोई न कोई जिम्मेदारी जरूर मिलती। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा, आगे बढ़ें और जोर से बोलें जय श्री राम, जय श्री राम। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के साथ-साथ मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम पुरूषोत्तम नारायण सिंह ने किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान 140 करोड़ देशवासियों की पहचान है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को हर गांव श्री अयोध्या धाम बने और हर मंदिर में श्री राम जन्मभूमि जैसा उत्सव मनाया जाए।

अयोध्या की साफ-सफाई में जुटे

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या धाम की साफ-सफाई में जुट गए हैं। अयोध्या में डेरा डाले केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार सुबह नयाघाट पहुंचे और राम की पैड़ी और लता चौक पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों से मुलाकात कर बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। सफाई के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव और युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्द्धन सिंह भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सभी स्वच्छता के अभियान में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अयोध्या में बन रहे भव्य दिव्य रेलवे स्टेशन को भी जनता को सौंपेंगे। अयोध्या दौरे के बाद नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने का निर्देश दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्घाटन से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। अयोध्या आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने जन स्वास्थ्य स्थल का भी निरीक्षण किया। जनसभा में आने वाले आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनकी सुरक्षा एवं परिवहन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, 5 साल तक गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त चावल उपमुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महानगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, विधायक रामचन्द्र यादव और शरद शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)