Karnataka Elections: टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में महामंथन, नड्डा के आवास हाईलेवल मीटिंग

0
26

karnataka-elections

नई दिल्लीः कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) का ऐलान होते ही सभी राजनीति पार्टियां अपना-अपना समीकरण बनाने में जुट गई है। सभी दल उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे है। वहीं भाजपा में भी टिकट बंटवारे लेकर को महामंथन जारी है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर कर्नाटक कोर ग्रुप के नेताओं की अहम बैठक चल रही है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक-एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, कर्नाटक चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कर्नाटक प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और कर्नाटक भाजपा राज्य अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और कई अन्य नेता भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें..कलयुगी मां ने मासूम बच्चों का सिर धड़ से किया अलग, रक्तरंजित शव देख घरवालों की कांपी रूह

बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा के आवास पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर देर रात तक मैराथन बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक में हर सीट को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि रविवार नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)