मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपने न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, लेकिन उन्होंने बेबी का फेस इमोजी से ढक रखा है। तस्वीर में करीना के पति और अभिनेता सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर न्यूबॉर्न बेबी को देख रहे हैं। तस्वीर में तैमूर काफी गौर से अपने छोटे भाई के चेहरे की तरफ देख रहे हैं,वहीं सैफ अली खान अपने दूसरे लाडले की तरफ स्माइल देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सैफ और करीना के छोटे बेटे ब्लू रॉम्पर में नजर आ रहे हैं और वह अपनी बंद मुट्ठियों से पापा सैफ के हाथों को टच करता दिख रहा है।
करीना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरा वीकेंड इसी तरह का दिखता है.. आप लोग अपने बारे में बताएं? करीना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस उनकी इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः इलाज के अभाव में वृद्ध ने तोड़ दिया दम, लखनऊ में…
करीना कपूर खान और सैफ अली खान इस साल 21 फरवरी को तैमूर के बाद अपने दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। कपल अब तक सार्वजनिक रूप से न्यूबॉर्न बेबी के बारे में कुछ भी साझा करने से बच रहे थे। वहीं करीना कपूर खान के अभिनय की बात करें वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आमिर खान भी दिखायी देंगे।