Daughters Day , मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar ) ने अपने बच्चों के साथ ‘डॉटर्स डे’ मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों का एक वीडियो पोस्ट किया और ‘डॉटर्स डे’ की बधाई दी।
Karan Johar ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
करण जौहर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों यश और रूही के साथ ‘डॉटर्स डे’ मनाया। रील शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “समानता, कुछ ऐसा जिस पर मैं बहुत विश्वास करता हूं और कुछ ऐसा जो मेरी मां ने मुझे सिखाया। मेरे पिता भी नारीवादी थे, उन्होंने महिला सशक्तिकरण की घटना को पूरी तरह से समझा या व्यक्त नहीं किया होगा, लेकिन उनके कामों ने उनकी मूल भावनाओं को दोहराया है।”
उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में हमने माता-पिता के रूप में उस मूल्य प्रणाली को स्थापित करने की कोशिश की है। हम सभी गुलाबी पहनते हैं, हम सभी नीले भी पहनते हैं। हम रक्षाबंधन के दिन एक-दूसरे को राखी बांधते हैं और हम हर दिन बेटे और बेटियों का जश्न मनाते हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। छोटी खुशियाँ बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ेंः- Alia Bhatt ने बहन पूजा भट्ट को लेकर कह डाली ये बात, हर तरफ हो रही चर्चा
इस वीडियो में करण जौहर की आवाज़ सुनाई दे रही है। उनका कहना है कि आज हम “बेटी और बेटा दिवस” मना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उनके जुड़वा बच्चों के सामने एक चॉकलेट केक रखा हुआ है। करण के बोलने के बाद उनकी बेटी रूही कहती है कि मैं चाहती हूं कि आप हर दिन मेरे डैडी बनें। इसके बाद उनके बेटे यश भी यही जवाब देते हैं।
करण जौहर ने अभी तक नहीं की शादी
बता दें कि करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वह साल 2016 में सरोगेसी के जरिए यश और रूही के माता-पिता बने थे। मालूम हो कि करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन किया था। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में फिल्म ‘जिगरा’ शामिल है, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जौहर हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे।