Saturday, November 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर के नये पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने संभाला कार्यभार, बोले-चुनाव...

कानपुर के नये पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने संभाला कार्यभार, बोले-चुनाव में माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं

कानपुरः 1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार को कानपुर पुलिस आयुक्त पद का चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि चुनाव को बेहतर ढंग से कराना है और पुलिस की छवि को बेहतर करना है, जिससे की जनता पुलिस पर विश्वास करे। कमिश्नर ने बताया कि अपराध को कम करना है और ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी करनी है, लेकिन सबसे महत्वपूर्व है कि चुनाव को बिना किसी विवाद के शान्तिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराना है। माहौल खराब करने वालो को छोड़ा नहीं जायेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर के पहले पुलिस आयुक्त असीम अरुण के वीआरएस लेने के बाद गुरुवार देर रात आईपीएस विजय सिंह मीणा को कानपुर का नया पुलिस कमिश्रर बनाया गया था। शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। वह अभी तक लखनऊ में विजिलेंस विभाग के एडीजी के पद पर तैनात थे। नवागत पुलिस आयुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव काफी करीब है। उनकी तैनाती भी चुनाव के दौरान हुई है तो उनकी पहली प्राथमिकता उसे ही सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराना है। इस दौरान भी अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने कहा पुलिस कर्मियों का व्यवहार बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अच्छा व्यवहार अच्छे इंसान की पहचान है। इसी व्यवहार से ही पुलिस की छवि को निखारा जा सकता है।

कोई भी घटना छोटी नहीं होती
विजय सिंह मीणा ने कहा कि घटना छोटी हो या बड़ी पुलिस के लिये वह महत्वपूर्ण है। किसी भी घटना पर लापरवाही व अनदेखी नहीं होनी चाहिए। हर छोटी से छोटी घटना पर सशक्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधियों पर पुलिस का खौफ बना रहे।

राजस्थान के रहने वाले हैं मीणा
विजय सिंह मीणा मूलरुप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं और वह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके हैं। विजय सिंह मीणा इससे पहले लंबे समय तक वाराणसी रेंज के आईजी रह चुके हैं। पिछले वर्ष एडीजी के प्रमोशन के बाद उन्हें वाराणसी से स्थानांतरित करके विजिलेंस में एडीजी बना गया था।

यह भी पढ़ें-दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में बैग में मिले IED को किया गया निष्क्रिय

यहां भी रहे चुके हैं तैनात
विजय सिंह मीणा आईजी जोन विंध्याचंल, आईजी लोक शिकायत लखनऊ, आईजी बरेली जोन, डीआईजी बरेली और एसएसपी आजमगढ़ में तैनात रहे चुके हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद, आजमगढ़, फतेहपुर, कन्नौज, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज तथा भदोही जनपद में एसपी के पद पर भी तैनात रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें