उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

कानपुर देहात में जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर भाजपा नेता की हत्या, इलाके में तनाव

कानपुर देहातः यूपी के कानपुर देहात में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने भाजपा (BJP) नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी होते ही सीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं भाजपा नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थित बनी हुई है।

ये भी पढ़ें..लाखों के पैकेज छोड़ चार दोस्तों ने खोला डेयरी फॉर्म, 10 साल में खड़ी कर दी 225 करोड़ की कंपनी

बता दें कि पुखरायां कस्बे के राजेंद्र नगर मोहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता राजेश तिवारी के बेटे अंबरेश तिवारी (30) भाजपा नेता थे। इसके पहले वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। शनिवार बीती रात को अंबरेश अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से सघन क्षेत्र विकास समिति की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे बस्ती के लोग सरकारी जमीन पर अस्थाई निर्माण कर कब्जा कर रहे थे। जिसका विरोध अंबरेश ने कर दिया, इस पर बस्ती के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। ईट, पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।

ईट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या

जैसे ही सूचना परिजनों को मिली मौके पर परिजन समेत कई भाजपा नेता पहुंच गए। अंबरेश को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंबरेश की हत्या के बाद गुस्साएं भाजपा नेताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चौकी पर हंगामा किया। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के आदेश पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि भाजपा नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थित बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)