मुंबईः महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनाये गए। सोशल मीडिया पर जहां हर कोई महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहा है। वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी एकनाथ शिंदे की जमकर तारीफ की है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-इनकी सफलता की कहानी कितनी प्रेरणादायक है…अपना जीवन जीने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली लोगों में से एक बनने तक… बधाई हो सर। सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..अहमदाबाद में सीएम भूपेन्द्र ने सोने की झाड़ू से निभाई पहिंद…
कंगना रनौत बीजेपी की प्रबल समर्थक हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र की राजनीति गलियारों में मची उथल-पुथल के बीच हाल में उद्धव ठाकरे को लेकर कंगना का एक पुराना बयान भी खूब वायरल हुआ था। वहीं अब महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने और वहां नए मुख्यमंत्री बनने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह -तरह के मीम्स बन रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…