Maharashtra: पटरा चॉल घोटाले के मामले में वकीलों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे राउत

SHIV SENA MP Sanjay Raut reached the ED office here for an alleged money laundering case probe.

मुम्बई: मनी लॉन्ड्रिंग के कथित मामले में घिरे शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) समर्थकों और वकीलों के झुंड से घिरे शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। यह मामला 1,034 करोड़ रुपये के पटरा चॉल घोटाले से संबंधित है। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, “चाहे जो भी हो, कानून को मानने वाले नागरिक के रूप में जांच में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। मैं ईडी को दोष नहीं देता। मुझे उन्हें जानकारी देनी होगी।”

राउत (Sanjay Raut) ने अपने समर्थकों से कहा कि वे ईडी के कार्यालय के बाहर भीड़ न लगाएं। राउत ने ईडी के समन का सोमवार को जवाब दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र में जारी सियासी तूफान का हवाला देते हुए शुक्रवार तक का समय मांगा था। उस वक्त उन्होंने ईडी की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था और ईडी को चुनौती दी थी कि वह उन्हें हिम्मत हो तो गिरफ्तार करे, गोली मारे या उनका सिर कलम कर दे, लेकिन वह गुवाहाटी के रास्ते पर नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें..उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड : दोनों आरोपी हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल शिफ्ट

ईडी ने गत अप्रैल में राउत, उनकी पत्नी वर्षा और एक कारोबारी संबंधी की प्रॉपर्टी को अटैच करने का आदेश दिया था। इसमें राउत की पत्नी के नाम की दो करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और कारोबारी सहयोगी प्रवीण राउत के नाम पर रायगड में नौ करोड़ रुपये की आठ प्रॉपर्टी शामिल थे। प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…