Anant Radhika Wedding: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर इस वक्त उनके लाडले बेटे की शादी की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी 12 जुलाई को होगी। लेकिन, दोनों की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में अंबानी के घर पर ”मामेरू” समारोह मनाया गया। इसके बाद अब हर कोई अनंत-राधिका के संगीत समारोह को लेकर उत्सुक है।
खास इवेंट के लिए भारत आये जस्टिन बीबर
गौरतलब है कि, इस खास इवेंट के लिए Justin Bieber खास तौर पर भारत आए हैं। शुक्रवार सुबह जैसे ही जस्टिन बीबर ने मुंबई के एयरपोर्ट पर एंट्री की, उनके तमाम फैंस के बीच खुशी का माहौल बन गया। इस दौरान जस्टिन को गुलाबी टी-शर्ट और सिर पर लाल टोपी पहने देखा गया। बता दें, इससे पहले वह 2017 में भारत आए थे। इसके बाद अब मशहूर हॉलीवुड सिंगर ने 7 साल बाद एक बार फिर अंबानी के घर म्यूजिक इवेंट के लिए भारत में एंट्री की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढें: कीमोथेरेपी से पहले Hina Khan ने कटवाये बाल, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Justin Bieber ने लिए 83 करोड़ रुपये
बता दें, 5 जुलाई की रात को अनंत-राधिका का संगीत सोहाल्ला होगा। इस आयोजन के लिए अंबानी परिवार खास तैयारियां कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Justin Bieber को अंबानी के ”सेलिब्रेशन ऑफ हार्ट्स” कॉन्सर्ट में कुछ घंटों के लिए प्रदर्शन करने के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। जस्टिन के पारिश्रमिक को सुनकर कई लोगों हैरान हो गए। क्योंकि, हॉलीवुड सिंगर ने रिहाना से भी ज्यादा फीस ली है।