spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशझारखंड के देवघर जिले में संदिग्ध हालत में मिला जूनियर इंजीनियर का...

झारखंड के देवघर जिले में संदिग्ध हालत में मिला जूनियर इंजीनियर का शव

रांची : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर मामूल शेख बुधवार को अपने किराए के मकान में मृत पाए गए। उनकी लाश नग्न हालत में बरामद की गई। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें..अखिलेश को ढांढस बंधाने सैफई पहुंचे सीएम नीतीश, कहा-हमेशा खलेगी नेताजी…

बताया गया कि मामूल शेख केलाबागान मोहल्ला में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पर इन दिनों पत्नी कहीं गई हुई हैं, शेख वहां अकेले थे। मंगलवार को वह कार्यालय नहीं पहुंचे। पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी कार्यालय में लगातार फोन कर पूछ रही थीं कि वे ड्यूटी पर पहुंचे हैं या नहीं। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने बुधवार को मधुपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी।

घर का दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई तो उनकी लाश नग्न हालत में मिली। वह पाकुड़ जिले के महेशपुर के रहनेवाले थे और इन दिनों वह सिंचाई विभाग के सिकटिया बुढ़ई कैम्प में तैनात थे। मधुपुर के एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें