kolkata rape case junior doctors: जूनियर डॉक्टरों द्वारा राज्य सरकार को दी गई 24 घंटे की समयसीमा के 15 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। शुक्रवार शाम से कोलकाता के धर्मतला इलाके में दस प्रमुख मांगों को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जूनियर डॉक्टरों ने एसएसकेएम अस्पताल से धर्मतला तक मार्च निकाला था और घोषणा की थी कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
अमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे पहले भी कई बार राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख चुके हैं, जिनमें से मुख्य मांग डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर समयसीमा के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जान जोखिम में डालकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मंच बनाने के काम में बाधा डाली, जिसके कारण डेकोरेटर के कर्मचारी काम छोड़कर चले गए। इसके बाद डॉक्टरों ने खुद ही मंच तैयार किया और बारिश से बचने के लिए तिरपाल भी लगाया।
हालांकि, शुक्रवार रात को ही कुछ जूनियर डॉक्टर आपातकालीन सेवाओं में लौट आए और काम करना शुरू कर दिया। कोलकाता मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में देर रात तक भी डॉक्टर सेवा करते नजर आए, जबकि कई अन्य डॉक्टर भी महत्वपूर्ण सर्जरी करते नजर आए।
पुलिस ने धर्मतला में धरना देने की अनुमति नहीं दी
दुर्गा पूजा से पहले जूनियर डॉक्टरों को धर्मतला में धरना देने की अनुमति नहीं दी गई है। जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार रात से मेट्रो चैनल के सामने धरना शुरू किया था, लेकिन पुलिस ने पूजा के मद्देनजर बढ़ती भीड़ का हवाला देते हुए इस धरना को मंजूरी नहीं दी। शनिवार को लालबाजार से ईमेल के जरिए जूनियर डॉक्टरों को यह जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ेंः-KGMU के डॉक्टरों ने किया अद्भुत कारनामा, हादसे में बुरी तरह जख्मी आंख को दिया नया जीवन
पुलिस का कहना है कि इस समय धर्मतला इलाके में काफी भीड़ होती है, खासकर दुर्गा पूजा की तैयारियों के कारण। अगर इस इलाके में धरना जारी रहा तो सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है और यातायात भी बाधित हो सकता है। पूजा के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने और पंडालों में देवी की मूर्ति लाने आते हैं, जिसके कारण सड़कों पर भारी भीड़ होती है। पुलिस ने इन कारणों से धरना देने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)