छत्तीसगढ़

मजदूर से कारीगर बनीं छत्तीसगढ़ की महिलाएं, आज बना रहीं आलू चिप्स

Mahilayen

रायपुर: कभी दूसरों के यहां मजदूरी करने वाली ग्राम कटकोना की सीता, शांति और जूही अब उद्यमी हैं, उन्हे विश्वास ही नही हो रहा है कि वे आज एक सफल उद्यमी के रूप में अपने क्षेत्र में पहचानी जा रही हैं, और अपनी अलग पहचान बना रही हैं। मनरेगा में मजदूरी और खेती बाड़ी में लगे हाथ आज आलू चिप्स के प्रोसेसिंग यूनिट के कुशल कारीगर हैं।

ये भी पढ़ें..‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ वामपंथ छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ग्राम कटकोना में बुधवार को मुख्यमंत्री ने जब कोरिया आलू चिप्स यूनिट का शुभारंभ किया, तो इन महिला सदस्यों ने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि सर आपने हमे कारोबारी बना दिया, अब हम गर्व से यह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरी करते- करते लगने लगा था कि अब हमारी जिंदगी यहीं तक सिमट जाएगी। लेकिन आपकी गौठान योजना ने हमारी तकदीर बदल दी। गोठान (gothan) में स्थापित इस यूनिट में प्रति दिन लगभग आठ हजार आलू चिप्स के पैकेट बनाए जा सकते हैं, इन्हें सी- मार्ट में बाजार उपलब्ध कराया गया है।

गोठानों का सीईओ ने किया निरीक्षण-

धमतरी: गोठानों (gothan) की स्थिति व वहां होने वाले कार्याें की प्रगति देखने जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया बुधवार को अंचल के कई गोठानों (gothan) का औचक निरीक्षण किया। चारागाह स्थल पर मूनगा नर्सरी तैयार करने, स्वीकृत वर्मी टैंक निर्माण पूरा करने समेत कई निर्देश अधिकारियों को दिए है, ताकि गोठानों में नवाचार दिखे। गोठानों से महिला समूहों को अतिरिक्त रोजगार मिले। ऐसे कई क्रियाकलाप करने महिल समूहों व गोठान समितियों को दिए हैं।

जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत रांवा, तरसींवा, कुरमातराई व गुजरा के गोठानों (gothan) का औचक निरीक्षण किया। यहां छत्तीसगढ़ शासन के महती गोधन न्याय योजना के तहत हो रहे गोबर खरीदी समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रांवा में निर्मित गोठान के लिए स्वीकृत 10 वर्मी टैंक को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं सामुदायिक बाड़ी की स्वीकृति एवं गोठान स्थल में मुर्गी शेड निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत तरसींवा में गोठान (gothan) किनारे नवीन तालाब का प्राक्कलन तैयार करने तथा ग्राम पंचायत कुरमातराई के चारागाह स्थल में मूनगा पौधारोपण प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही चारागाह के स्वीकृत कार्य को तत्काल पूर्ण कराने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी को निर्देशित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)