Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिJharkhand Land Scam Case : पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं,...

Jharkhand Land Scam Case : पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं, 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत

Jharkhand Land Scam Case, रांचीः जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। यानी 11 जुलाई तक वे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रहेंगे। रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में गुरुवार को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए और इसके बाद न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई।

14 दिनों के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत

इसके अलावा इसी जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मो. सद्दाम, झामुमो नेता अंतु तिर्की, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष, संजीत कुमार समेत अन्य आरोपी भी गुरुवार को अदालत में ऑनलाइन पेश हुए और उनकी हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई।

ये भी पढ़ेंः-Jharkhand: पलामू में कन्स्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों का बड़ा हमला, फूंक डाली तीन गाड़ियां

इस मामले में अब तक 23 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध खरीद के मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में हैं। इस मामले में अब तक कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हेमंत सोरेन ने इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने 13 जून को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें