देश

Jharkhand: इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षाएं आज से, निषेधाज्ञा लागू

JAC-jharkhand-academic-counsil. रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य की पूरक परीक्षा मंगलवार से 8 अगस्त तक निर्धारित है। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:45 बजे से अपराह्न 01:05 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:20 बजे तक परीक्षा आयोजित की गयी है। इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें सेंट एलोइस इंटर कॉलेज, सेंट अन्ना इंटर कॉलेज और सेंट जॉन इंटर कॉलेज शामिल हैं। उपायुक्त एवं एसएसपी की ओर से परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त वातावरण एवं विधि व्यवस्था में परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया गया है। ये भी पढ़ें..Jharkhand Monsoon Session: सदन के बाहर भाजपा विधायकों का हंगामा, सीएम से मांगा इस्तीफा इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है। यह निषेधाज्ञा 1 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 06:45 बजे से रात्रि 08:20 बजे तक प्रभावी रहेगी। पांच से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। निषेधाज्ञा के दौरान हथियार रखने और किसी भी प्रकार की बैठक और सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर रोक लगा दी गयी है। पूरक परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा लागू है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)