spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिसीएम सुक्खू बोले- अपना ईमान बेचने वाले विधायकों की खुल रही पूरी...

सीएम सुक्खू बोले- अपना ईमान बेचने वाले विधायकों की खुल रही पूरी कुंडली

Himachal Pradesh : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब एक साधारण परिवार का व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचता है तो वह हथियार नहीं डालता और एक योद्धा की तरह लड़ता है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिवास्वप्न देखना बंद करें, भगवान के आशीर्वाद से वर्तमान कांग्रेस सरकार अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। धनबल का इस्तेमाल कर शपथ लेने के लिए जो नया काला कोट जयराम ने सिलवाया था, वह दर्जी के पास ही रहेगा। जिन विधायकों ने अपना ईमान बीजेपी को बेच दिया है उनकी पूरी कुंडली खुल रही है। जनता जान चुकी है कि बिकाऊ विधायक एक माह तक हिमाचल की सीमा में क्यों नहीं आए। वह सरकार गिराने की साजिश में लगे थे और अपने परिवार को भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहे।

फ्लॉप डायरेक्टर हैं जयराम

मुख्यमंत्री ने ये बातें रविवार को बिलासपुर के जगातखाना में लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक भी इतने पैसों में बिक गए कि उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा। उन्हें भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खरीद लिया है। जयराम एक फ्लॉप डायरेक्टर हैं, उनकी दो फिल्में रिवाज बदलेगा और ऑपरेशन लोटस फ्लॉप हो चुकी हैं, तीसरी फिल्म कंगना मंडी के अंगना भी फ्लॉप हो जाएगी। भाजपा 26 साल से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुन रही है, लेकिन संसदीय क्षेत्र में कोई बड़ी योजना नहीं ला पाई है। 1250 करोड़ रुपये की भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह लाइन की 50 प्रतिशत लागत का भुगतान हिमाचल प्रदेश सरकार कर रही है, हमने जमीन भी दे दी है। बिलासपुर जिले की जनता मुख्यमंत्री के नाम पर सतपाल रायजादा को वोट दें, वह आपकी आवाज संसद में उठाएंगे। ठाकुर रामलाल भी जो काम लेकर आएंगे वह पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-‘मनीष सिसोदिया यहां होते तो…’, AAP के मार्च के बीच आया स्वाति मालीवाल का बयान, जानें क्या बोलीं?

राज्य के हितों के साथ समझौता नहीं

उन्होंने कहा कि 15 महीने पहले जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी थी। कुछ दिनों बाद अडानी ने एससीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद कर दिए। जब मैंने उनसे बात की तो मैंने अडानी ग्रुप को स्पष्ट कर दिया कि हिमाचल प्रदेश के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। संपदा हमारी हो और लोग अमीर होते जा रहे हों, ऐसा नहीं होगा। हमारे ट्रक ऑपरेटर भाइयों की किराया दरें बढ़ना तय है, राज्य सरकार के सख्त रुख के आगे अडानी ग्रुप को झुकना पड़ा। बीबीएमबी का पानी हमारा है और बांध से पानी उठाने के लिए लोगों को एनओसी भी लेनी पड़ती थी, जनता के दर्द को समझते हुए हमने एनओसी की प्रक्रिया खत्म कर दी। यह मुद्दा मेरे सामने ठाकुर रामलाल, बंबर ठाकुर और राजेश धर्माणी ने उठाया था। अब इस क्षेत्र के लोग बीबीएमबी के पानी का निर्बाध लाभ उठा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें