Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश162 भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुए 190 मामले, सरकार ने कोर्ट को...

162 भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुए 190 मामले, सरकार ने कोर्ट को दी जानकारी

jharkhand-high-court

रांची: राज्य सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) को बताया कि 162 भू-माफियाओं के खिलाफ 190 मामले दर्ज किये गये हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत एमवाई इकबाल की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा बनाई गई चहारदीवारी को तोड़ने के मामले में कोर्ट के स्वत: संज्ञान की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से हाई कोर्ट को यह जानकारी दी गयी। मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता प्रत्यूष चित्रेश ने अदालत को रांची शहर की गश्ती योजना की जानकारी दी।

अदालत (Jharkhand High Court) को बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर में 30 पीसीआर वैन, 62 टाइगर मोबाइल, 15 हाई पेट्रोलिंग वाहन, 18 शक्ति कमांडो आदि तैनात किये गये हैं। गश्ती दल की निगरानी भी की जा रही है। इसके साथ ही जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। पूरी रात रात्रि पुलिस गश्ती की व्यवस्था की गयी है। संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए पूरी रांची में 17 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है। रांची जिले में 646 सीसीटीवी लगाये गये हैं जबकि 536 स्मार्ट सीसीटीवी भी लगाये गये हैं। ट्रैफिक पुलिस सेल को 118 कॉलर कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें एचडी कैमरे और ऑडियो विजुअल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिले में 30 पीसीआर वैन, 62 टाइगर मोबाइल, 15 हाई पेट्रोलिंग वाहन, 18 शक्ति कमांडो तैनात हैं।

ये भी पढ़ें..देश को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, NIA ने ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

कोर्ट (Jharkhand High Court) ने मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त तय करते हुए राज्य सरकार को अपराध रिपोर्टिंग डेटा अगली सुनवाई में पेश करने का निर्देश दिया है, साथ ही यौन अपराध की घटनाओं की भी जानकारी देने को कहा। मामले में रांची एसएसपी और गृह सचिव की ओर से शपथ पत्र दाखिल किया गया। गौरतलब है कि 25 जून को चर्च रोड के विक्रांत चौक (डॉ. फतेहउल्लाह रोड) के सामने स्थित सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत एमवाई इकबाल की जमीन पर बनी चहारदीवारी को भू-माफियाओं ने तोड़ दिया था। बाद में वहां तैनात गार्डों को भू-माफियाओं ने भगा दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें