Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के मामले में हाईकोर्ट ने...

Jharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के मामले में हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

रांची (Jharkhand): झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उनकी गिरफ्तारी एवं पुलिस रिमांड को चुनौती देने वाली क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई सोमवार को हुई।

मामले में हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए मामले की सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया गया। कोर्ट ने मामले में ईडी को नौ फरवरी तक जवाब दाखिल करने का समय प्रदान करते हुए अगली सुनवाई 12 फरवरी निर्धारित की। हालांकि ईडी की ओर से अधिवक्ता एके. दास ने जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह के समय की मांग की।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: कल विधानसभा में बहुमत साबित करेगी चंपई सरकार, हेमंत सोरेन को शामिल होने की इजाजत

ईडी की रिमांड पर हैं हेमंत सोरेन

हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन द्वारा उनकी गिरफ्तारी एवं रिमांड को हस्तक्षेप याचिका को स्वीकार करते हुए उसे सुनने की अनुमति दे दी। इससे पहले ईडी की ओर से अधिवक्ता एके दास की ओर से कहा गया कि नए तथ्य आने के बाद उन्हें सप्ताह का समय जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया जाए। इस पर हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी बेंच ने अगली सुनवाई 12 फरवरी तय की। उल्लेखनीय है कि अभी हेमंत सोरेन ईडी की पांच दिनों की रिमांड पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें