Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरखुशखबरी ! 5 सितंबर तक इस राज्य में 26 हजार सहायक शिक्षकों...

खुशखबरी ! 5 सितंबर तक इस राज्य में 26 हजार सहायक शिक्षकों की होगी नियुक्ति

Jharkhand Govt Job, रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरकारी स्कूलों में 26 हजार सहायक शिक्षकों (आचार्य) की नियुक्ति की प्रक्रिया पांच सितंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम चंपई सोरेन ने सोमवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कामकाज की समीक्षा की।

हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 11 हजार इंटरमीडिएट स्तर के प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों और 15 हजार स्नातक स्तर के प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की नियुक्ति हर हाल में की जाए। उन्होंने कहा कि 3,538 जनजातीय भाषा शिक्षकों और 8,418 क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया तय समय सीमा के भीतर पूरी करने और अंतिम काउंसलिंग के आधार पर चयनित 1,511 प्रारंभिक शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया।

सीएम चंपई सोरेन ने सख्त निर्देश

उन्होंने विगत वर्षों में बंद पड़े राज्य के सैकड़ों विद्यालयों को पुनः प्रारंभ करने की योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने तथा पोशाक वितरण कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेंः-अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी सरकार में शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट

उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें