झांसीः आरएनएस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में चल रही बुंदेलखंड टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच झांसी व बांदा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि माउंट लिटरा जी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. रोहित पांडेय व जिला क्रिकेट संघ के सचिव ब्रजेन्द्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर किया। झांसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को 18 रन से जीतकर टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
झांसी ने बल्लेबाज प्रभात यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से बांदा के सामने 143 रनों का लक्ष्य दिया। झांसी की ओर से प्रभात यादव ने 61 रन, रवि कुशवाहा ने 27 रन व रवि टांकोरी ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं बांदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनवरुल ने 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। बांदा की ओर से रोहित कटियार ने सर्वाधिक 48 रन व सोमेश ने 24 रनों का योगदान दिया। झांसी की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रवि टांकोरी ने 2 विकेट, अजय, गुलाब, नारायण व केतन ने 1-1 विकेट की सफलता हासिल की। झाँसी ने बाँदा को 18 रनों से पराजित कर बुंदेलखंड टी 20 टीचर्स प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें..भोपाल: नरोत्तम के निशाने पर दिग्विजय, पीसी शर्मा ने किया पलटवार
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिसमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रभात यादव को फाइनल का मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। गुलाब सिंह को बेस्ट बॉलर के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मनोज यादव, डॉ. देवेंद्र यादव, नारायण राजपूत, राकेश साहू, महेंद्र यादव, रवि यादव, गिरीश श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, कुलदीप यादव, अजय वर्मा, राजू यादव, कैलाश, बिपिन व्यास, कृष्णकांत, शीलेंद्र यादव, राजीव पाल, नागर, महेंद्र सेमरी, अख्ती, राजेश नागर, मनोज बॉडी, इस्लाम, शेषणारायण मिश्रा, अजय प्रजापति, अनिल बबेले, उत्तम श्रीवास्तव, मनोज राय, नितिन शर्मा, पुष्पेंद्र यादव समेत कई अध्यापक मौजदू रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)