JEE Advanced Result 2023 नई दिल्ली: देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजों के मुताबिक वाविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। वहीं श्री जेईई एडवांस की फीमेल टॉपर नेयकंती नागा भाव्या को घोषित किया गया है। वहीं आईआईटी दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभाव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है। इस साल की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं।
हैदराबाद जोन का प्रदर्शन रहा बेहतरीन
इस जेईई एडवांस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई किया है। कुल 36,264 लड़कों और 7509 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। इस बार परीक्षाओं में सबसे ज्यादा छात्र हैदराबाद जोन से चुने गए हैं। यहां से कुल 10432 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। आईआईटी गुवाहाटी के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के ऑल इंडिया टॉप 10 छात्रों में पहली रैंक आईआईटी हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी की है। रेड्डी ने जेईई एडवांस परीक्षा में 360 में से 341 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर IIT हैदराबाद जोन के रमेश सूर्य थेजा हैं। ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं ऋषि कालरा, चौथे नंबर पर हैं राघव गोयल, ये दोनों छात्र IIT रुड़की जोन से हैं. पांचवें स्थान पर IIT हैदराबाद जोन के Addagada Venkata Sivaram हैं।
यह भी पढ़ें-MP Election 2023: BJP से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस दो वॉर रूम बनाने की बना रही योजना
जारी नतीजों के मुताबिक ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभाव खंडेलवाल ने हासिल किया है। सातवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद के छात्र जॉन अभिनव चौधरी हैं। इस सूची में सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया हैं। नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी नौवें और यक्कांती पानी वेंकट मानेधर रेड्डी 10वें स्थान पर हैं। ये दोनों छात्र भी आईआईटी हैदराबाद जोन के हैं। आईआईटी गुवाहाटी ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आईआईटी गुवाहाटी ने आधिकारिक परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस साल करीब 1,95,000 छात्रों ने जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। संस्थान के मुताबिक, परीक्षा में दोनों पेपरों में कुल 1,80,372 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे।
जारी रिजल्ट के मुताबिक, IIT हैदराबाद जोन से कुल 10,432 छात्रों ने परीक्षा पास की है. वहीं, दिल्ली जोन की बात करें तो आईआईटी दिल्ली जोन से 9290, आईआईटी बॉम्बे जोन से 7957, आईआईटी खड़गपुर जोन से 4618, आईआईटी कानपुर जोन से 4582, आईआईटी रुड़की से 4499 और आईआईटी गुवाहाटी जोन से 2395 छात्र पास हुए हैं। यह परीक्षा। . इनके अलावा, जेईई एडवांस 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। खास बात यह है कि जेईई एडवांस 2023 परीक्षा की टॉपर महिला भी हैदराबाद जोन की है। हैदराबाद जोन की रहने वाली नयकांती नागा भव्य श्री ने जेईई एडवांस में 298 अंक हासिल किए हैं। उन्हें इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा में महिला टॉपर घोषित किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे भी चेक कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)