Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदादा Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने...

दादा Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने कहा- दिल जीत लिया

Chaudhary Charan Singh: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की जानकारी पर एक्स के माध्यम से कहा कि दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर चौधरी चरण सिह को भारत रत्न दिये जाने की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।

किसानों के अधिकार के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया था

उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे।

Preity Zinta का बड़ा खुलासा, मेकअप कर सेट पर पहुंचने पर डायरेक्टर ने धुलवा दिया था चेहरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया

हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के खुशी जाहिर करने के बाद पार्टी के नेताओं और किसान नेताओं ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया।

आपको बता दें कि सिर्फ चौधरी चरण सिंह को ही नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें