Home उत्तर प्रदेश जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के रिक्त सीटों के लिए होगी...

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के रिक्त सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा, 31 जनवरी तक होंगे आवेदन

boad_exams

झांसीः प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीमती उमा सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में कक्षा 6 के 80 रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को ऑनलाइन आवेदन कराया जाए। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के कक्षा-6 में शैक्षिक सत्र 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में रिक्त 80 स्थानों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर भरे जा रहे हैं तथा यह लिंक विद्यालय की वेबसाईट www.jnvjhansi.org पर भी उपलब्ध है। अभ्यार्थी अपने आवेदन अन्तिम तिथि 31 जनवरी तक कर सकते हैं तथा चयन लिखित परीक्षा 29 अप्रैल को जिले के समस्त ब्लॉकों के केन्द्रों में आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें..G-20 की बैठक में सीएम ममता बोलीं- बंगाल ने सही वित्तीय…

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि ब्लॉक के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को आगे लाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे बच्चे जो गरीब परिवेश के हैं और आगे पढ़ना चाहते हैं परंतु परिस्थिति वश ऐसा करना संभव नहीं है। उन्हें चिन्हित करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें ताकि शिक्षित होकर वे अपना और समाज का नवनिर्माण कर सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version