Home उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं-मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं-मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

बलियाः जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुआ। राज्यपाल ने मोटा अनाज खाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मोटा अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और कई बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी वर्ष 2023 को ‘मोटा अनाज वर्ष’ मनाने की घोषणा की है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इसरो के मानद प्रोफेसर वाइएस राजन ने समस्त विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र दिए।

राज्यपाल ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में अव्वल आए 34 छात्र-छात्राओं में गोल्ड मेडल व उपाधि का वितरण किया। कुलाधिपति ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। यह दौर विज्ञान और तकनीकी का दौर है, इसलिए हमें इसके साथ कदमताल को तैयार रहना होगा। वहीं, विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने बलिया की महान विभूतियों को नमन कर अपने सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोई दीक्षांत समारोह किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए विशिष्ट होता है। यह क्षण विद्यार्थियों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले शिक्षकों को प्रफुल्लित करने वाला होता है।

ये भी पढ़ें..भाभी का रेप न कर पाया युवक तो गला रेतकर उतारा…

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दृष्टि से यह विवि महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। यह पहला विश्वविद्यालय है, जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए आंतरिक मूल्यांकन व आकलन सम्बन्धी प्रशिक्षण को सम्पन्न कराया गया। खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं समस्त छात्र-छात्राओं के लक्ष्य पूर्ति में सहायक होंगी। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल व अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के कुल गीत का गायन हुआ। कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने विवि की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर विवि की स्मारिका सृजन, विवि की ही समाचार पत्रिका अनुवीक्षण तथा सनातन प्रवाह के अलावा विवि के तीन अध्यापकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version