Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी (MNS) ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) का नाम भी शामिल है, जिन्हें माहिम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। अमित ठाकरे ठाकरे परिवार के दूसरे सदस्य हैं, जो चुनावी राजनीति में उतर रहे हैं।
आदित्य ठाकरे राजनीति में उतरने वाले पहले व्यक्ति थे
इससे पहले आदित्य ठाकरे 2019 में चुनावी राजनीति में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले व्यक्ति थे। मनसे ने संदीप देशपांडे को वर्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वर्ली वह सीट है, जहां से आदित्य ठाकरे वर्तमान में विधायक हैं। इस चुनाव में भी उनके वर्ली से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में इस सीट पर उनका मुकाबला संदीप देशपांडे से होगा।
आगामी विधानसभा २०२४ च्या सार्वत्रिक निवडणुकांसाठी ,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेची दुसरी यादी खालीलप्रमाणे….#MNSAdhikrut #विधानसभा_२०२४ pic.twitter.com/gmBAIzsfRb
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) October 22, 2024
अविना जाधव को ठाणे शहर से मिला टिकट
पार्टी ने भांडुप पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिरीष सावंत, ठाणे शहर से अविनाश जाधव, मुरबाड़ निर्वाचन क्षेत्र से संगीता चेंदवणकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पुणे में कोथरुड से किशोर शिंदे, हडपसर से साईनाथ बाबर, खडकवासला से मयूरेश वंजले, मगाठाणे से नयन कदम, बोरीवली से कुणाल मानकर, दहिसर निर्वाचन क्षेत्र से राजेश येरुनकर, दिंडोशी से भास्कर परब, वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से संदेश देसाई को टिकट दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः- Maharashtra: BJP को 156, शिंदे समूह को 78 और राकांपा (एपी) को 54 सीटें देने पर बनी बात
अमित ठाकरे को वर्ली सीट से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि एमएनएस द्वारा अमित ठाकरे को वर्ली सीट से मैदान में उतारने के फैसले पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। वर्ली सीट पर चुनावी जंग इसलिए दिलचस्प हो गई है क्योंकि यहां से आदित्य ठाकरे मैदान में हैं और अब मुकाबला एमएनएस उम्मीदवार देशपांडे से सीधा होगा। 2019 के विधानसभा चुनाव में जब आदित्य ठाकरे इस सीट से चुनाव लड़े थे, तब राज ठाकरे ने अपनी पार्टी से उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।