जम्मू कश्मीर

भारी बारिश व भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

This image has an empty alt attribute; its file name is 20210701189L-1024x646.jpg

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिसको देखते हुए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर हुए भूस्खलन के कारण कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले सभी मार्ग बंद हो गए है। इसके अलावा चीनी नाला के पास भूस्खलन होने से कई ट्रक रास्ते में फंस गए है।

ये भी पढ़ें..शूटिंग में लेट पहुंचे किंग खान के इस अंदाज ने लूट लिया फैंस का दिल

यातायात विभाग के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने का सिलसिला मंगलवार देर शाम से ही शुरू हो गया था। बुधवार सुबह भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ । यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने से पहले राजमार्ग की जानकारी रामबन यातायात कंट्रोल रूप से हासिल कर लें। पुंछ को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी भूस्खलन हुआ है। पोशाना इलाके में हुए भूस्खलन के कारण मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

यातायात विभाग के अधिकारी के अनुसार बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामबन के पास भूस्खलन हो रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सबसे पहले पंतिहल इलाके में स्टील टनल के पास भूस्खलन हुआ। इसके बाद रामबन में भूस्खलन होना शुरू हो गया। डीएसपी बनिहाल असगर मलिक ने बताया कि मौसम फिलहाल साफ है। बीआरओ के कर्मचारियों ने मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। जैसे ही राजमार्ग से मलबा हटा लिया जाएगा राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)