जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद

बांदीपोराः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार और गोला बारूद की एक खेप बरामद की है। इस इलाके में यह तलाश जारी रखी गई है कि आतंकियों ने कोई और सामान तो छिपाकर नहीं रखा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अयाथमुल्ला इलाके के बगीचों में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारी ने बताया कि ठिकाने से एक यूबीजीएल ग्रेनेड लॉन्चर, सात यूबीजीएल ग्रेनेड, 95 राउंड, गोला-बारूद और एक बैग जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया है और हथियार एवं गोला-बारूद अपने कब्जे में ले लिया है। ये भी पढ़ें..U.P Board : कमांड रूम ने पकड़ी दो केंद्रों में गड़बड़ियां, कार्रवाई के दिए आदेश

आतंकी की हुई पहचान

पकड़े गए आतंकी की पहचान पट्टन निवासी मेहराजुद्दीन बट के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि हमले को अंजाम देने के लिए उसे ग्रेनेड दिया गया था। ताकि वह इलाके में किसी पर हमला कर सके। लेकिन समय रहते ये हादसा टल गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)