Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir News , बारामूला: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर एक आतंकवादी को मार गिराया है। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ऑपरेशन अभी भी जारी 

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को चुनौती दी। इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल वहां छिपे अन्य आतंकवादियों की आशंका में इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- कश्मीर मैराथन को सीएम उमर अब्दुल्ला और सुनील शेट्टी ने दिखाई हरी झंडी

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही घुसपैठ

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बल लगातार घुसपैठ रोधी अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने पहले भी नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई आतंकियों को मार गिराया है। दरअसल जम्मू कश्मीर में ज्यादातर आतंकी रियासी, कठुआ, डोडा और उरी सेक्टर के इलाकों से घुसपैठ की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि सुरक्षाबलों की तैनाती में सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें