देश Featured जम्मू कश्मीर

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शोपियां के द्रगाड इलाके में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है,अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी। बताया जा रहा है कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों के बीच में मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में गोलीबारी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर`संग्राम, अब ओवैसी ने कही ये बात बड़ी

और भी आतंकी छिपे होने की आशंका

वहीं जवाबी कार्यवाई में दो आतंकी मारे गए। अभी और आतंकियों को छिपे ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सेना ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय मस्जिदों से मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया। सुरक्षाबल आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम वार की तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सेना और आतंकियों के बीच लगातार हो रही मुठभेड़ को लेकर सेना प्रमुख जनरल एमएम जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा के साथ आगे के इलाकों का दौरा किया और सुरक्षाबलों को जारी अभियान के तहत कई निर्देश दिए गए। इसके अलावा जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी रविवार को भीमबेर गली का दौरा किया था और जल्द ही उग्रवादियों के खात्मे का भरोसा जताया।

20 दिनों में 8 आतंकी मुठभेड़ में ढ़ेर

बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने अक्तूबर माह के शुरूआती 12 दिनों के भीतर सात मुठभेड़ में आठ आतंकियों को मार गिराया, जो अलग-अलग आतंकी संगठनों से संबंधित थे। इनमें से ज्यादातर ऑपरेशन दक्षिण कश्मीर में हुए हैं और आठ आतंकियों में से सात को दक्षिण-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिले में मार गिराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)