Jammu and Kashmir, जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri) में मंगलवार को सतर्क सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस दौरान हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। सेना की नगरोटा (जम्मू) स्थित व्हाइट नाइट कोर ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजौरी जिले के बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की।
सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
सेना ने कहा, “अलर्ट जवानों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर फायरिंग कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारी फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया।” पिछले दो दिनों में जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी आतंकी घटना है। फिलहाल सेक्टर में ऑपरेशन जारी है। इन जंगलों में तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- Doda Encounter: डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी, घने जंगल में छिपे बैठे हैं आतंकी
पिछले दिनों घाटी में आतंकी हमले बढ़े
गौरतलब है कि घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय में हुई है जब जम्मू में कई आतंकी हमले हो चुके हैं। पिछले 32 महीनों में इस क्षेत्र में आतंकियों से लड़ते हुए 48 जवान शहीद हुए हैं। हाल ही में डोडा जिले में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए थे। इससे कुछ दिन पहले ही कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।
फिलहाल सेना ने जम्मू संभाग के घने जंगलों वाले जिलों से आतंकवाद का सफाया करने के लिए पहले ही करीब चार हजार विशेष रूप से प्रशिक्षित बलों को तैनात किया है, जिनमें एलीट पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित जवान शामिल हैं।