Jalaun Love Jihad Issue : मामला जालौन का है जहां, बीते डेढ़ महिने पहले जालौन नगर से पांच लड़कियां गुम होने का मामला सामने आया था। इसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप रहा है, इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने जिले के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके है। छानबीन के बाद पुलिस भी लड़कियों की तलाश नहीं कर पाई जिसके बाद हिंदू संगठनों ने अनशन की चेतावनी दी।
हिंदू संगठनों में दिखा रोष
दरअसल, देर रात अनशन को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी। वहीं जब इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो मौके पर डीएम और एसपी ने पहुंचकर अनशन न करने की बात कही।
बता दें कि, जालौन कस्बे में विशेष संप्रदाय के युवक हिंदू समाज की लड़कियों को टारगेट करने का काम कर रहे थे। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया और रोष प्रकट करते हुए उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। लेकिन कोई कार्रवाई ना होने से नाराज होकर हिंदू संगठनों ने अनिश्चित कालीन अनशन की चेतावनी दी थी।
ये भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक का विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार, CM ममता की मौजूदगी ने सबको चौंकाया
Jalaun Love Jihad Issue
इसी बात को लेकर वह अपनी रणनीति शुक्रवार की रात तैयार कर रहे थे। किसी तरह पुलिस को इसकी भनक लग गई और एसपी को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर डीएम राजेश कुमार और एसपी दुर्गेश कुमार पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से अनशन को स्थगित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिए कि, मतांतरण या धर्मांतरण कराने वाले लोगों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।