Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानJaipur News : नौकर ने मालिक के घर में किया हाथ साफ...

Jaipur News : नौकर ने मालिक के घर में किया हाथ साफ , अलमारी से 30 लाख लेकर फरार

Jaipur News : विद्याधर नगर थाना इलाके में मालिक की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर नौकर 30 लाख रुपए लेकर चंपत हो गया। आरोपी को दो महीने पहले ही काम पर रखा था। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जांच अधिकारी ने दी मामले की जानकारी    

जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, सेक्टर-10 विद्याधर नगर निवासी बिजनेसमैन आनंद परसरामपुरिया (43) ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। करीब 2 महीने पहले जानकार के जरिए बिहार निवासी राजेश को घरेलू काम के लिए रखा था। घरेलू नौकर राजेश दिन में काम के बाद रात को घर में सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। बिजनेसमैन ने पिछले दिनों किसी पेमेंट के चलते 30 लाख रुपए का बैग घर लाकर अलमारी में रखा था।

ये भी पढ़ें: Milkipur By-Election: योगी-अखिलेश के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई दलित बाहुल्य मिल्कीपुर सीट

Jaipur News : अलमारी का लॉक खोलकर 30 लाख लेकर फरार   

आरोप है कि, घरेलू नौकर राजेश ने मौका पाकर अलमारी का लॉक खोलकर 30 लाख रुपए चोरी कर लिए। शनिवार दोपहर को बिजनेसमैन को अपनी मां के छत से गिरने की इमोशनल स्टोरी सुनाई। बिजनेसमैन आनंद ने मदद के लिए रुपए देकर ड्राइवर के साथ कार में उसे सिंधी कैंप बस स्टेंड भिजवा दिया। सोमवार को अलमारी खोलने पर 30 लाख रुपए गायब मिले। घरेलू नौकर राजेश के रुपए चोरी कर भागने के शक पर विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें