JIFF: मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

201

JIFF: जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। उनके साथ ही राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जाएगा। ये ऐलान जिफ के संस्थापक निदेशक हनु रोज ने बुधवार को जयपुर में की। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह का 16 वां संस्करण 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल, जयपुर में होगा।

कामिनी कौशल को किया जाएगा सम्मनित

प्रतिष्ठित अभिनेत्री कामिनी कौशल ने 1946 की चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ से फिल्मों में प्रवेश किया और नायिका तथा चरित्र अभिनेत्री की यादगार भूमिकाएं करते हुए एक लंबी और सफल पारी खेली। उन्होंने टीवी शो और कठपुतली कला में अपना अहम योगदान दिया। उनके उल्लेखनीय करियर और सिनेमा की दुनिया पर उनके गहरे प्रभाव के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

Sonu Sood मानवीय योगदान के लिए ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार से सम्मानित

आपको बता दें कि अभिनेत्री की उम्र 97 साल है और उनको उनके मुंबई स्थित घर पर जाकर इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 2011 में कामिनी कौशल जिफ में भाग लेने जयपुर आईं थी। आपको बता दें कि, इससे पहले ये अवार्ड आशा पारेख, शर्मिला टैगोर, जया बच्चन, प्रकाश झा, रमेश प्रसाद, रोबिन भट्ट, अपर्णा सेन, शाजी एन करुण, दिलीप कुमार, माजिद मजीदी आदि को दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)