देश Featured राजनीति

चुनाव से पहले CM सोरेन का बड़ा दांव, जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेंगी मंत्री

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के मंत्रिमंडल का संक्षिप्त विस्तार होगा। छह अप्रैल को शिक्षा मंत्री पद पर रहते हुए जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) का निधन हो गया था, उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है। सत्ता के गलियारे से आ रही जानकारी के मुताबिक, उन्हें 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बेबी देवी मंत्री पद की शपथ लेंगी। जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) गिरिडीह के डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक थे। चेन्नई में इलाज के दौरान उनकी मौत के 90 दिनों तक डुमरी विधानसभा के उपचुनाव और मंत्री पद की शपथ को लेकर अटकलें चल रही थीं। पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने और मंत्री बनने की चर्चा थी। लेकिन, उनकी उम्र 25 वर्ष से कम होने के कारण अब स्व. महतो की पत्नी को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। ये भी पढ़ें..Ranchi: बसों में आग लगाने के मामले में नाबालिग गिरफ्तार, स्प्रे व लाइटर बरामद यह भी माना जा रहा है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जल्द होने वाले उपचुनाव में बेबी देवी झामुमो की उम्मीदवार होंगी। जून के दूसरे सप्ताह में बेबी देवी ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से भी मुलाकात की थी। सीएम हेमंत सोरेन पहले भी इस तरह का प्रयोग कर चुके हैं। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद साल 2021 में हेमंत सोरेन ने उनके बेटे हफीजुल हसन अंसारी को बिना विधायक बने कैबिनेट में जगह दी। बाद में वह झामुमो प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)