Home उत्तराखंड उत्तराखंड आने वाले सभी वाहनों में डस्टबिन लगाना जरुरी, नहीं तो होगा...

उत्तराखंड आने वाले सभी वाहनों में डस्टबिन लगाना जरुरी, नहीं तो होगा भारी चालान

uttrakhand-news

Uttrakhand News: देवभूमि उत्तराखंड में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक आते हैं। उत्तराखंड आने वाले पर्यटक खाने पीने का पैकेट व अन्य कचरे का सामान रास्ते में कहीं भी फेंक देते है। जिससे प्राकृतिक सुंदरता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वहीं उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस समस्या को काफी गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में आने वाली हर गाड़ी में डस्टबिन और गार्बेज बैग लगाने अनिवार्य कर दिए हैं।

अन्य राज्यों को भी भेजे गए पत्र

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर कोई परिवहन विभाग के आदेशों का कड़ाई से पालन नहीं करेगा तो उसका चालान किया जाए। बता दें, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्तों को भी पत्र लिखा गया है।

Uttrakhand News: गाड़ी में डस्टबिन लगाना अनिावार्य

परिवहन विभाग के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत वाहन में बैठे यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते तथा सभी वाहनों में डस्टबिन व गार्बेज बैग लगाना अनिवार्य है।

वहीं मुख्य सचिव ने कहा कि, राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करते समय अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए कि डस्टबिन/गार्बेज बैग हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आमजन को व्यापक स्तर पर जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसी व वाहन चालकों से भी संवाद व समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: काम पर नहीं लौटे तो कर दी जाएगी ‘छुट्टी’, हड़ताली पटवारी व कानूनगो पर सरकार सख्त

उन्होंने आगे कहा कि, पर्यटन प्रदेश होने के कारण राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता बनाए रखना और पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड के निवासियों के साथ ही लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सामूहिक जिम्मेदारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version