भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ऐतिहासिक निशानेबाजी विश्व कप के भव्य आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह नई दिल्ली के बाहर आयोजित होने वाला भारत का पहला आयोजन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (मंगलवार) शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी बिंदू सुनील ने बताया कि उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस मौके पर राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश के नये फाइनल हॉल का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे। उद्घाटन समारोह के साथ शपथ ग्रहण समारोह के साथ मल्लखंभ का प्रदर्शन भी होगा।
यह भी पढ़ें-PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, CM मान ने दिए पुलिस अफसरों…
उन्होंने बताया कि भोपाल में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन जीन क्विककैंपोक्स, इवेंट में जर्मनी के रियो ओलंपिक चैंपियन क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल वर्ल्ड चैंपियन यूएसए की एलीसन मैरी वीस शामिल हैं। भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल भी पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में दो मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चैंपियन लियू जिनयाओ और चीन के लू कैमन के साथ दिखाई देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)