Featured पंजाब

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, CM मान ने दिए पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

cm-bhagwant-mann
cm-bhagwant-mann चंडीगढ़ः पंजाब दौरे पर पिछले साल पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम मान ने जवाबदेह पुलिस अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। इस लापरवाही के लिए शीर्ष अदालत के आदेश पर गठित जांच कमेटी ने पंजाब के पूर्व डीजीपी, डीआईजी और एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीएम भगवंत मान ने तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, फिरोजपुर रेंज के तत्कालीन डीआईजी इंदरबीर सिंह और तत्कालीन एसएसपी फिरोजपुर हरमन हंस के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना लगाने के साथ साथ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। ये भी पढ़ें..दिल्ली शराब घोटाला: CM केसीआर की बेटी कविता आज फिर ED के समक्ष होंगी पेश, कल 10 घंटे हुई थी पूछताछ इस जांच कमेटी की रिपोर्ट में छह पुलिस अधिकारी एडीजीपी कानून व्यवस्था नरेश अरोड़ा, पूर्व एडीजीपी साइबर क्राइम जी नागेश्वर राव, पूर्व आईजी पटियाला मुखविंदर सिंह छिना, पूर्व आईजी काउंटर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल, पूर्व डीआईजी फिरोजपुर सुरजीत सिंह और पूर्व एसएसपी मोगा चरनजीत सिंह सोहल का नाम भी सूची में शामिल हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले जवाब के लिए नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि पंजाब यात्रा के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा भारी चूक हुई थी। दरअसल 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग बाधित किए जाने के कारण पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था। इसके बाद वह रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट गए। जिसके बाद शीर्ष अदालत ने पिछले साल 12 जनवरी को उल्लंघन की जांच के लिए समिति गठित की थी। जिसमें कई अफसरों को दोषी ठहराया गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)