Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाइजरायल ने गाजा पर किए हवाई हमले, गर्भवती महिलाओं समेत 36 की...

इजरायल ने गाजा पर किए हवाई हमले, गर्भवती महिलाओं समेत 36 की मौत

Gaza air strike: इजरायली सेना ने मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर हवाई हमले किए, इस हवाई हमले से कोहराम मच गया। बता दें, इस हवाई हमले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित करीब 36 फिलिस्तीनी मारे गए। साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

इजरायली विमान ने गाजा को बनाया निशाना  

चश्मदीदों ने शनिवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, ”इजरायली विमान ने नुसीरात शिविर के पश्चिम में तबतिबी परिवार के एक घर को कई मिसाइलों से निशाना बनाया। घर पूरी तरह से नष्ट हो गया और पड़ोसी घरों को भी नुकसान पहुंचा।”

gaza-air-strike

ये भी पढ़ें: Navneet Sehgal Profile: पूर्व IAS अधिकारी नवनीत सहगल बने प्रसार भारती के चेयरमैन

हमले में महिलाओं सहित 36 लोगों की मौत  

मेडिकल सूत्रों ने बताया कि, ”इजरायली हमले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत 36 लोग मारे गए।”समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने अमेरिकी प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और इजरायल को नरसंहार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।” तो वहीं, कार्यालय ने एक बयान में दुनिया के सभी देशों से युद्ध को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने का आह्वान किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें