Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKKR Vs SRH, IPL 2024: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद...

KKR Vs SRH, IPL 2024: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से दी शिकस्त

KKR Vs SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। केकेआर की इस जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल और हर्षित राणा। रसेल ने 64 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और दो विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन अहम विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। रसेल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रसेल ने खेली तूफानी पारी

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 208 रन बनाए। केकेआर के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढ़ें..PBKS vs DC Live Score: दिल्ली ने पंजाब को दिया 175 रन का लक्ष्य, इंपैक्ट प्लेयर ने आखिरी ओवर में कूटे 25 रन

हैदराबाद के लिए हेनरिक बनाए सबसे ज्यादा रन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इस तरह करीबी मुकाबले में हैदराबाद को चार रनों से मैच हारना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली।

IPL 2024- दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी,मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मार्कंडेय,भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मिशेल स्टार्क

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें