नई दिल्लीः जयपुरः सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए IPL 2023 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) के जबड़े से जीत छीन ली। अवेश खान ने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलट दिया और लखनऊ की झोली में जीत डाल दी. सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों ने जीत दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स की यह चौथी जीत है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 155 रन का टारगेट रखा। जवाब में राजस्थान 20 ओवरों में 144 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद लखनऊ की अंक तालिका में और मजबूत हो गई है। हालांकि कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को एक बड़ा झटका लग गया।
कप्तान राहुल पर लगा 12 लाख का जुर्माना
इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राहुल पर यह जुर्माना IPL 2023 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है। आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत टीम का सीजन का यह पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्कोर बचा रही लखनऊ की टीम ने निर्धारित समय पर ओवर नहीं फेंके और इस वजह से कप्तान को ये सजा मिली।
ये भी पढ़ें..Rashami Desai के किलर लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कर्वी फिगर देख फैंस हुए मदहोश
इससे पहले हार्दिक पंड्या, फाफ डुप्लेसी, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव पर भी स्लो ओवर रेट का जुर्माना लग चुका है। अब कप्तान राहुल को आने वाले मुकाबलों में ओवर रेट का ध्यान रखना होगा। क्योंकि यदि ऐसी गलती दोबारा हुई तो ये जुर्माना सिर्फ कप्तान नहीं पूरी टीम पर लगेगा। इतना ही नहीं अगर तीसरी बार यह गलती हुई तो कप्तान पर एक मैच प्रतिंबध लग सकता है।
खतरनाक है IPL का स्लो ओवर रेट का नियम
दरअसल IPL 2023 सीजन में इस बार कई नियमों में बदवाल किया गया है। जिसमें स्लो ओवर रेट नियम भी है। यह नियम इतना कठोर है कि ये टीम और उसके कप्तान के लिए काफी भारी पड़ सकता है। नियम के मुताबिक पहली बार बार 12 लाख दूसरी बार में ये रकम 24 लाख होगी और प्लेइंग इलेवन के दूसरे 10 खिलाड़ियों को मैच का 25 फीसदी जुर्माना देना होगा। जबकि तीसरी बार यह गलती हुई तो कप्तान के 30 लाख रुपये कटने के साथ एक मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं टीम के दूसरे 10 खिलाड़ियों की 50 प्रतिशत मैच फीस भी काट दी जाती है।
10 रन से हारा राजस्थान
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने काइल मेयर्स (51) के अर्धशतक और केल राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (21) व निकोलस पूरन (29) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम यशस्वी जायसवाल (44) और जोश बटलर (40) की आतिशी पारियों के बावजूद 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच को गवां दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)