खेल Featured

IPL 2023: मुंबई ने रोका हैदराबाद का वियज रथ, अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत

ipl-2023-im-srh-arjun-tendulkar हैदराबादः IPL का मजा हर रोज बढ़ता जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इसी के साथ ही हैदराबाद का विजय रथ फिर से रुक गया। मुंबई ने टॉस जरूर हारा, लेकिन मैच जीत लिया। मुंबई ने हैदराबाद के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने केवल 4 रन दिए। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) छा गए, मैच मुंबई को जिताया और हैदराबाद को करारी शिकस्त दी। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 192 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सर्वाधिक 64 रन की पारी कैमरॉन ग्रीन ने खेली। ग्रीन के अलावा तिलक वर्मा ने 16 गेंद पर 37 रन बनाए। इससे पहले मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का 6,000 रन पूरा किया। वह टी नटराजन की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए ग्रीन और ईशान किशन ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन किशन अर्धशतक से चूक गए। वह 38 रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर आउट हुए। ये भी पढ़ें..MP में गर्मी का प्रचंड रूप, पारा पहुंचा 39 के पार, कई जिलों में बदली स्कूलों की टाइमिंग वहीं सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा और ग्रीन ने तेजी से 56 रन जोड़े, लेकिन 16 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद तिलक भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे। उसके बाद भी मुंबई ने 193 रनों का लक्ष्य रखा।193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट महज 11 रन पर गंवा दिया। पिछले मैच के शतकीय खिलाड़ी हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही हैदराबाद को दूसरा झटका लगा, जब राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर बेहरनडॉर्फ की गेंद पर ईशान किशन को कैच दे बैठे। तीसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और मार्करम ने 46 रन जोड़े, लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर वह ग्रीन की गेंद पर रितिक शौकीन को कैच दे बैठे। जल्द ही अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन 5वें विकेट के लिए क्लासेन और अग्रवाल ने तेजी से 55 रन जोड़े और हैदराबाद को मैच में बनाए रखा। क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया। अंत में हैदराबाद 14 रनों से हार गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)