चेन्नई: एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है। अब मुंबई की टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर पांच विकेट लिए।
मुंबई से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आकाश मधवाल ने सलामी बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ (3 रन) को पारी के दूसरे ओवर में ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराया। फिर चौथे ओवर में लखनऊ टीम के इंपैक्ट प्लेयर काइल मेयर्स (18 रन) को क्रिस जॉर्डन ने चलता किया. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 46 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। पीयूष चावला ने क्रुणाल को 8 रन पर आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। एक तरफ स्टोइनिस संघर्ष करते रहे और दूसरी तरफ लगातार विकेट गिरते रहे। फिर आयुष बडोनी ने एक रन बनाया और निकोलस पूरन शून्य पर आउट हो गए, जिससे सारा दबाव स्टोइनिस पर आ गया। दीपक हुड्डा और स्टोइनिस ने साझेदारी बनाने की काफी कोशिश की लेकिन स्टोइनिस गलतफहमी के चलते 40 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 19.3 ओवर में कुल 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मुंबई के लिए आकाश मधवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांच बल्लेबाजों को 5 रन देकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ेंः-Lucknow: हजरतगंज इलाके में युवक को सरेराह मारी गोली, अखिलेश ने साधा निशाना
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 182 रन बनाए। हालांकि मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर में ही 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन (15) भी जल्दी आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने 38 गेंदों में 66 रनों की तूफानी साझेदारी की, लेकिन टीम का स्कोर 100 के पार होते ही दोनों खिलाड़ी 11 ओवर में नवीन-उल-हक के शिकार हो गए। सूर्यकुमार ने 33 रन बनाए और कैमरून ने ग्रीन ने 41 रन बनाए। फिर तिलक वर्मा ने 26 रन, टिम डेविड ने 13 रन और नेहल वढेरा ने 23 रन बनाकर मुंबई को 182 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन विकेट लिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)